पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के ज्योतियामऊ,जुडावन सिंह का पुरवा, तेलियानी,ब्रजनगर,अड्डा,कजियाना आदि गांवो में चौपाल लगाकर व जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी एवं जल्द से जल्द निवारण का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि रायबरेली का विकास सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार ने किया है।सोनिया गांधी जी ने ही मनरेगा की योजना लाई थी,जिससे सैकड़ों मजदूर भाइयों को उनके गांव में रोजगार मिल रहा है।एम्स जैसा अस्पताल रायबरेली में सोनिया जी की देन है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की जनता हमारे परिवार की तरह।मैं हमेशा आप सब की सेवा में लगा रहूंगा।गांववासियों ने श्री सिंह से कहा कि लोग तो जीतने के बाद भी नहीं आते,आप तो लगातार हम सबके बीच बने रहते हैं।गांव वासियों ने श्री सिंह को सड़क,पानी, बिजली की समस्या से अवगत कराया।श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपकी समस्याओं से निजात दिलाया जाएगा।
इसके बाद श्री सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा निवासी जागेश्वर जायसवाल(65),संजय कुमार (32),मोहम्मद आलमगीर(45),मोहम्मद हाफिज (50) की आकस्मिक मृत्यु की सूचना पाकर पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपू सिंह,विरेंद्र साहू,आशीष शुक्ला,अनुराग गुप्ता,राधेश्याम लोधी,राकेश सिंह,प्रधान नितिन यादव,दुर्गा प्रसाद लोधी,मोहम्मद अयाज,मोहम्मद हारुन,मोनू सविता,आशू सविता, विश्वनाथ गौतम,बिंदेश्वरी सरोज,राम सुमेर यादव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।