उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक पिकअप वाहन की टक्कर से कुचलकर एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. युवक की मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर कौशांबी-चित्रकूट मार्ग को जाम कर दिया जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया लेकिन ग्रामीण मनाने को तैयार नहीं हुए. बाद नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया. उन्होंने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने शव सड़क से हटाया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार निवासी राजू (20) पुत्र जगतपाल मजदूरी करता था. वह सुबह खेतों से काम कर वापस अपने घर आ रहा था. गांव के ही समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने राजू को रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चीख-पुकार सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. उधर हादसे को अंजाम देकर भाग रहे पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दुर्घटना के कारण ग्रामीण नाराज हो गए. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कौशांबी-चित्रकूट मार्ग जाम कर दिया.