बसपा ने 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अमनमणि त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. बसपा ने बेरिया में अपना उम्मीदवार बदल लिया है. बसपा ने पहले अंगद मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुभाष यादव को टिकट दिया है. बीजेपी ने बेरिया से इस बार राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को मैदान में उतारा है.बसपा ने इससे पहले पांचवें और छठे चरण के लिए 61 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसके मुताबिक, रायबरेली की सलोन सुरक्षित सीट से स्वाती सिंह कठेरिया, अमेठी जिले की तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे, जगदीशपुर (सुरक्षित) से जितेंद्र कुमार सरोज, गौरीगंज से रामलखन शुक्ल, अमेठी से रागिनी तिवारी को बसपा का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह, सुल्तानपुर से डॉक्टर देवीसहाय मिश्र, सुल्तानपुर सदर से ओपी सिंह, लम्भुआ से उदराज वर्मा उर्फ पंकज, कादीपुर (सुरक्षित) से हीरालाल गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.