Contact News Publisher
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच 1 से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. पिछले कुछ दिनों में राज्य में तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इसके अलावा राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के केसों में भी तेजी देखी जा रही है. बच्चों के स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है. हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.