उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम का असर दिखने लगा है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते यूपी के अलग-अलग हिस्सों में काफी ठंड पड़ने लगी है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से आज से छह दिसंबर तक बूंदाबांदी और घने बादलों का असर रहने की संभावना है. वहीं मेरठ में बीते पांच साल में गुरुवार सबसे सर्द रहा है. गुरुवार को इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया. हालांकि न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार लखनऊ सहित कई जिलों में सात दिन तक बादल और हल्की बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे. माना जा रहा है कि बारिश के बाद हवा के स्तर में सुधार आएगा. इस बीच मौसम के तापमान में भी गिरावट आ रही है. हालांकि प्रदूषण में अभी बहुत ज्यादा सुधार नहीं है लेकिन बारिश के बाद इसमें भी कमी आने की संभावना है.