उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ जुट चुकी है. इसी के तहत पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा एक संगठनात्मक बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार यानी आज कानपुर शहर में होंगे.किदवई नगर सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारा पहुंचेंगे, जहां वह और मुख्यमंत्री सिख समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे. इसके बाद वे साकेत नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे. नड्डा यहां क्षेत्रीय कार्यालय के साथ ही पार्टी के 7 जिलों के कार्यालय का उद्घाटन भी वर्चुअल रूप से करेंगे. इसके बाद वह साकेत नगर स्थित मंदाकिनी गेस्ट हाउस में 40 मिनट रुकेंगे. अंत में वह एक घंटे 25 मिनट तक निराला नगर मैदान में बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे.