रायबरेली । आजादी के 75वें वर्ष पर जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोउल्ला के साथ मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जिसके अन्तर्गत अमृत क्रीड़ा महोत्सव न्याय पंचायत पर 6 से 8 अक्टूबर व प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर 11 से 13 अक्टूबर तक मनाये जाने सहित जनपद स्तर पर 21 से 23 अक्टूबर तक मनाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने दिये है। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अमृत क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया जाए। सम्बन्धित खण्ड अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है तथा निर्देशित किया है कि अमृत क्रीड़ा महोत्सव के सम्बन्ध में इसका प्रचार-प्रसार कराते हुए कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई एवं अन्य समुचित व्यवस्थाए व कोविड-19 गाईड लाइन का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कार्यक्रम स्थलों पर समुचित व्यवस्था दुरूस्त रखेंगे। इसके अलावा जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चैरसिया ने भी समस्त बीडीओ को निर्देश दिये है कि आयोजित कार्यक्रम स्थलों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय व विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था व पुलिस बल की व्यवस्था भी करवा ली जाए। आयोजित किये जाने वाले उक्त कार्यक्रम की फोटोग्राफी करा कर उसकी फोटो आख्या सहित जिला विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराये।