रायबरेली । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर जनपद में अमृत क्रीड़ा महोत्सव पर 10 खेल कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से अमृत खेल महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जायेगा। खेलकूद का उद्देश्य ग्रामीण व दूरराज क्षेत्रों के खिलाड़ियों खेल प्रतिभाओं को जनपद स्तर पर एक प्लेटफार्म प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को उभार कर सामने लाना है तथा देश व समाज के विकास में खेल प्रतिभाओं का योगदान लेकर आगे बढ़ाना है। खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहन देकर खेलों इण्डिया कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति में योगदान करना तथा विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मद प्रतियोगी माहौल तैयार कराकर खेल भावना का विकास भी करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला प्रशासन के तत्वधान एवं जिला खेल कार्यालय एवं जिला यूवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल कार्यालय के नेतृत्व में जनपद में अमृत क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन का निर्णय लिया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता बेहतर व सकुशल तरीके सम्पन्न हो इसके लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी ऊँचाहार, डीआईओएस, बीएसए, समस्त बीडीओं, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताओं के कुशलता पूर्वक संचालन एवं कार्यक्रम के पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि नोडल अधिकारी अपने मो0नं0 का भी प्रदर्शन करेंगे। जनपद की न्याय पंचायत स्तर पर 6, 7, 8 अक्टूबर को न्याय पंचायत स्तर पर चिन्हित मैदान में, ब्लाक स्तर पर 11, 12, 13 अक्टूबर को ब्लाक के चिन्हित मैदान में एवं जनपद स्तर पर 21, 22, 23 अक्टूबर को जनपद के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण तैयारियों अधिकारी पूरे रखे। अमृत क्रीड़ा महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के खेल प्रतिभाओं को निकाल कर उन्हें आगे बढ़ाना है। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, पुलिस, बीडीओं, क्रीड़ा अधिकारी, नगर पालिकाध्नगर पंचायत अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदि जनपद स्तरीय अधिकारी समुचित व्यवस्थाओ के साथ सौपे गये कार्यो को नियामानुसार पूर्ण करे। बीडीओं, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पम्पलेट, डुग-डुगी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, लाउडस्पीकर आदि के माध्यम से लोगों को खेल प्रतिभाओं में प्रतिभाग करने के लिए जागरूक करें। जिला सूचना कार्यालय को भी प्रेस विज्ञप्तियों के माध्यम से भी समाचार पत्रोंध्इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकते है। न्याय पंचायतध्ब्लाकध्जनपद स्तर पर साफ-सफाई, प्रतियोगिताओं के लिए स्थान का चयन, चिकित्सा, फर्नीचर आदि की सुविधाओं को दुरूस्त रखे। इसके अलावा खेल कूदों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत क्रीड़ा महोत्सव में 10 खेलों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें फुटबाॅल, हाॅकी, ताइकान्डो, कबड्डी, वालीबाॅल, एथेलेटिक्स, कैरम, चेस, टेनिस, बैडमिण्टन के लिए (अंडर 16 आयु वर्गध्ओपेन वर्ग) बालकध्बालिका भाग ले सकते है। हाॅकी, टेनिस, बैडमिण्टन, ताइकान्डो की प्रतियोगिताए जनपद स्तर पर ही खेली जायेगी। समस्त बीडीओ, एसडीएम व सम्बन्धित अधिकारियों आयोजित होने वाले अमृत क्रीड़ा महोत्सव के आयोजन के दौरान न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर पर साफ-सफाई, जलपान, फर्नीचर, चिकित्सा सुविधा, परिवहन, खेल उपकरण आदि व्यवसथाओं को दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये है। अमृत क्रीडा महोत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए परस्पर आपस में सामन्ज्स्वय बनाकर जिला क्रीड़ा अधिकारियों को शामिल करते हुए बेहतर कार्ययोजना बनाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं को सकुशल सम्पन्न कराये तथा इसका प्रचार-प्रसार अधिकारी अपने स्तर से कराकर प्रतिभागियों को खेलकूद प्रतियोगिताओं मे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने न्याय पंचायतध्ब्लाकध्जनपद स्तरीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्रीडा अधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं विकास अधिकारी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये। एथेलेटिक्स में 100, 200, 400, 800, 1500 व 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, लम्बी व ऊँची कूद, गोला फेक प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं से सम्बन्धित प्रतिभागी सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क कर प्रतियोगिताओं में भाग से सकते है। इस अवसर पर मुख्य विकााास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओं एस0एन0 चैरसिया, सहित क्रीडा अधिकारी सवेन्द्र सिंह चैहान, बीएसए शीवेन्द्र प्रताप सिंह, डीआईओएस ओमकार राणा, युवा कल्याण अधिकारी एम0एल0 रमन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम कुमार शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु) कार्तिकेय सिंह आदि जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।