रायबरेली -आजादी की 75वी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार के निर्देशानुसार वाणिज्य सप्ताह के अन्तर्गत जनपदीय एक्सपोट्स कानक्लेव का आयोजन कलेक्टेªट के बचत भवन सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न विभागों तथा उद्यमियों द्वारा स्टाॅल का प्रदर्शन करते हुए जनपद रायबरेली की एक्सपोर्ट सम्भावनाओं तथा एक्सपोर्ट से सम्बन्धित भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर के समस्त विकास खण्डों पर 25 सितम्बर को गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा लाभ परक योजनाओं के स्टाल आदि लगाकर आम जनमानस को योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त करायेंगे। उद्यमी सम्बन्धित विकास खण्डों के बीडीओं से सम्पर्क करके स्टाल लगाने सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने एक्सपोर्ट काॅनक्लेव कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अच्छे हुनर के माध्यम से प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक जैसे-बढ़ई, दर्जी, टोकरी-बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री एवं हस्तशिल्पियों की अजीविका के साधनों का सुदृढीकरण करने के साथ ही नई पहचान मिली है। इसी प्रकार जनपद के कलेक्ट्रेट बचत भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं की जानकारी आमजमान को देने के साथ-साथ लाभार्थियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाए। उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ की जानकारी देने के साथ ही कहा कि अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर विकास की ओर बढ़े। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने उत्तर प्रदेश के राज्य निर्यात पुरस्कार के प्रथम पुरस्कार विजेता सुरेश गुप्ता मे0 प्रज्ञा राईस मिल को सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य उद्यामियों व प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया। कई अन्य संस्थाओं ने अपने उत्पकृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं व पुरूषों को रेडिमेट कपड़े देकर सम्मानित किया।