रायबरेली। वृहद वृक्षारोपण राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में वन महोत्सव गत 1 जुलाई से प्रारम्भ हो गया है जो 7 जुलाई तक मनाया जायेगा। इस अवधि के दौरान उत्तर प्रदेश में 30 करोड़ पौधों को रोपण किया जाना है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा गत दिवस 1 जुलाई को वृक्षारोपण महोत्सव का शुभारम्भ करते हुए पवित्र पौधा पीपल बोधि वृक्ष का रोपण किया। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि जिला वृक्षारोपण समिति के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों में आवंटित लक्ष्य के अनुसार अधिकारीध्कर्मचारियों द्वारा सघन वृक्षारोपण जनपद में 4 जुलाई को इलेक्शन मोड के भांति लगभग 45 लाख 89 हजार से अधिक वृक्षारोपण का कार्य करना है। जिसकी तैयारियां पूरी करने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जिन विभाग को लक्ष्य आवंटित किया गया है वे जमीन, स्थान आदि चयनित कर माइक्रोप्लान तैयार कर उपलब्ध करवाते हुए सूचना डीएफओं को मुहैया करवा दें। जिलास्तरीय संघन वृक्षारोपण वन महोत्सव का आयोजन जनपद के आई0टी0आई0 किया जाना है। डीएफओ बृजमोहन शुक्ला वृक्षारोपण वन महोत्सव की समुचित तैयारियां पूर्ण रखे। इसके अलावा जनपद अन्य स्थलों पर भी वृक्षारोपण किया जाना है। जिसमें वृक्ष संबंधित संबंधित विभागों के अधिकारियोंध्कर्मचारियों को उपलब्ध करावा दिया जाए।