लखनऊ – गुरुद्वारा आलमबाग की और से पिछले लगभग तीन महीनों से लखनऊ व आसपास के शहरों में व्यापार मंडल के सहयोग से आक्सीजन लंगर की सेवा में निरंतर 1200 परिवारों को आक्सीजन व 3000 से अधिक परिवारों को राशन किट के अलावा मास्क , रेगुलेटर, आक्सीमीटर , स्टीमर , तुलसी के पौधों के वितरण की सेवा निरन्तर जारी है । गुरुद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि आक्सीजन लंगर के लिये ज़रूरतमन्द लोगों को आक्सीजन कन्सर्टेटर भी सेवा में निःशुल्क उपलब्ध करवाये गये । इसी क्रम में आज अन्तराष्ट्रीय संस्था खालसा ऐड यू० के० के मुख्य सेवादार स. रवि सिंह जी द्वारा गुरुद्वारा आलमबाग की सेवाओं के विस्तार व तीसरी लहर की आशंका को लेकर अगली तैयारी के लियें जर्मन मेक 10 आक्सीजन कन्सर्टेटर हवाई मार्ग से गुरुद्वारा आलमबाग को सेवा हेतू भेंट किये । गुरुद्वारा आलमबाग व पूरे लखनऊ वासियो की और से हम स. रवि सिंह जी की सेवाओं को नतमस्तक होते हुये उनका धन्यवाद करते है ।
मीडीया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि आज प्रबन्धक कमेटी द्वारा अध्यक्ष निर्मल सिंह के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुँच कर आक्सीजन कन्सर्टेटर प्राप्त किये ।
अतिशीघ्र 100 आक्सीजन सैलेंडर व 25 आक्सीजन कन्सर्टेटर के साथ आक्सीजन लंगर सेन्टर को दशमेश भवन गुरुद्वारा आलमबाग में हमेशा के लिये स्थापित किया जायेगा ।
फ़िरोज़ गाँधी गुरुद्वारा कमेटी से स. अवतार सिंह छाबड़ा ने बताया कि गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ के सहयोग से रायबरेली गुरुद्वारा साहिब में भी पिछले 45 दिनों से निःशुल्क आक्सीजन लंगर की सेवा निरन्तर जारी है ।
लखनऊ आज की सेवा में महासचिव रतपाल सिंह गोल्डी, त्रिलोक सिंह टुटेजा, राजेन्द्र सिंह राजू, चरनजीत सिंह चन्ना , परमजीत सिंह , व भूपिन्दर सिंह ने हिस्सा लिया ।