Contact News Publisher
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद से सोमवार यानी 21 जून से व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. कोविड प्रोटोकॉल के साथ मॉल्स व रेस्टोरेंट खोल दिये जाएंगे. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की हैं.इसके तहत सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक दुकानें और बाजार खोले जा सकेंगे. इसके अलावा शनिवार व रविवार को वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. दूसरी तरफ सरकारी विभागों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूर्ण उपस्थिति रहेगी एवं कार्यालयों में कोविड-19 हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य रहेगी.