बछरावां -रायबरेली। लखनऊ हेड क्वार्टर में अप्रैल और मई में तीन फील्ड स्टाफ श्याम रावत, नवीन शर्मा और प्रवीण मिश्रा की कोरोना से मृत्यु हो गई। इन तीन सदस्यों की परिवार के लिए एक छोटी सी मदद करने के लिए लखनऊ मुख्यालय के मनोज कुमार एस0 बी0 एल0 के जेड0 एस0 एम0 ने ज्ञात में लेते हुए एक नई मुहिम का शुभारंभ किया। जिसमें उन्होंने इन तीनों परिवारों के लिए कुछ धनराशि इकट्ठा कर इनको दिए जाने का एक बड़ा फैसला लिया।इस मुहिम के अंतर्गत यह कार्यक्रम उन्होंने 01 जून को को शुरू किया था और 10 जून को इस की आखिरी तारीख रखी थी। इस तारीख तक 5,74,800ध्- धनराशि इकट्ठा हुई, जोकि इन तीनों परिवारों में बराबर से बांटा जाएगा । इनके साथ कुछ और कंपनियों के लोगों ने भी साथ दिया जिसमें एन० के० यादव, इंद्र प्रकाश गुप्ता, पंकज सिंह (प्रसाद जर्मन) और अभिषेक शुक्ला (इंडो जर्मन) प्रमुख रूप से सक्रिय रहे10 – 12 साल की इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सभी होम्योपैथिक कंपनी के फील्ड फोर्स लगे हैं, एक साथ एक ही टारगेट को पूरा करने के लिए लगे और वह टारगेट है। जो होम्योपैथिक जगत के मृत्य के परिवारों के लिए कुछ फंड इकट्ठा करना हो। हर फील्ड फोर्स की दिली ख्वाहिश की फंड ज्यादा से ज्यादा जमा हो सके पहली बार हो रहा है कि बैक्सन के आर0एस0एम0 इंदु प्रकाश गुप्ता व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हैं जिसका पहला कदम एस0 बी0 एल0 के जेड0 एस0 एम0 मनोज कुमार पहला फंड डोनेट करने के साथ-साथ कैंपेन को अंत तक लीड करते हैं। इंडो जर्मन के ए0एस0एम0 अभिषेक शुक्ला, प्रसाद जर्मन( डब्ल्यू एस आई के डीलर) और एन० के० यादव (यादव होमियो स्टोर) फंड कलेक्शन का जिम्मेदारी लेते हैं। इस कैंपेन में एस0 बी0 एल0 होम्योपैथिक कंपनी के फील्ड स्टाफ के साथ-साथ होम्योपैथिक स्टोरध्डीलर्स और होम्योपैथी डॉक्टर्स बढ़ दृचढ़ के डोनेट करते हैं। यही नहीं इस कैंपेन में बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, और नई दिल्ली सहित कई स्टेट के एस0 बी0 एल0 फील्ड स्टाफ शामिल रहे साथ ही साथ चैंपियन के नेशनल लेवल के भी कुछ अधिकारी जैसे- एलन हैदराबाद के रेड्डी साहब, ए डी ई एल के ठाकुर साहब व लार्ड कंपनी के मखानी साहब भी नेक काम में प्रमुखता से शामिल रहे।