लंबी बीमारी के चलते वरिष्ठ पत्रकार भालेन्दु मिश्र का निधन
रायबरेली। पत्रकारिता के क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल करने वाले वरिष्ठ पत्रकार भालेन्दु मिश्र लम्बी बीमारी के चलते कल शाम उनके सूरजुपुर आवास पर निधन हो गया। वे ६३ साल के थे। वे अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गये। उनका अंतिम संस्कार डलमऊ स्थित गंगा तट पर किया गया। उनके निधन पर लोगों ने सुरजूपुर स्थित आवास पर तथा गंगा तट तक जाकर शोक जताया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।भालेन्दु मिश्र ने अपने कर्मयोग से पत्रकारिता के क्षेत्र में महारत हासिल की। उन्होंने समय समय पर अपनी दमदार लेखनी का जौहर दिखाया। भ्रष्ट अधिकारियों व माफियाओं को भालेन्दु मिश्र ने बेनकाब किया। भालेन्दु के निधन की सूचना पर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी,प्रेस सचिव महेश त्रिवेदी, प्रशान्त द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, अजहर आलम, राजेन्द्र सिंह, बी.पी.सिंह, आदर्श अवस्थी, संतोष मिश्र, धीरज श्रीवास्तव, गौरव फाना त्रिवेदी, जगदंबा बाजपेयी, विजय करण द्विवेदी, शिवमनोहर पांडे, गौरवअवस्थी, सुनीत कुमार ‘इन्नो’, इन्द्र अवस्थी, बब्लू मौर्य, खुर्शीद आलम,राधेश्याम लाल कर्ण, संजय सिंह आदि शोक जताया।