पत्रकारों के कोविड टीकाकरण हेतु जारी हुए दिशा निर्देश
रायबरेली । शासन के निर्देशानुसार सभी 18 से 44 वर्ष तथा 45 प्लस वर्ष के लोगों का टीकाकरण की कार्यवाही 1 जून से की जा सके। जिसके क्रम में मीडिया कर्मियों का भी जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष तथा 45 प्लस वर्ष के है, उनका भी टीकाकरण कराया जाना है। जिसके क्रम में मण्डलायुक्त रंजन कुमार एवं जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह को अपेक्षित कार्यवाही करने को कहा। जिसके क्रम में उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार कार्यालय में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 खालिद रिजवान ने कहा कि शासन निर्देशानुसार दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में समस्त पिं्रट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों व बंधुओं एवं सूचना जन सम्पर्क विभाग के कर्मियों का 1 जून को विकास भवन स्थित डीआरडीए के नवीन भवन में मीडिया कर्मियों का विशेष कोविड-19 टीकाकरण किया जायेगा। समस्त मीडिया कर्मी अपने आधार कार्ड व मीडिया सम्बन्धित परिचय पत्र आदि एवं मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 1 जून को विकास भवन स्थित डीआरडीए नवीन भवन में प्रातः 9ः30 बजे से चलने वाले पत्रकारों का टीकाकरण अभियान उपस्थित हो। इसके अलावा अपने मीडिया प्रभारी जनपद समाचार संपादक, जिला संवाददाता आदि से नाम की सूची भी जिला सूचना कार्यालय में उपलब्ध करवा दें। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 खालिद रिजवान द्वारा बताया गया कि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा इस विशेष कार्य के लिए डीआरडीए का नवीन भवन उपलब्ध कराया गया है।
इसी क्रम में उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की सूची की आवश्यकता है। इसके क्रम में स्थानीय समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक्स चैनलों के ब्यूरो प्रमुखध्संपादक से अनुरोध है कि अपने-अपने संस्थान में कार्यरत पत्रकार साथियों की सूची दो ग्रुप में प्रस्तुत करें। प्रथम सूची में 18 वर्ष से 44 एवं दूसरी सूची में 45 प्लस आयु की सूची टाइप कराकर जिला सूचना कार्यालय रायबरेली में उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें जिससे कि चिकित्सा विभाग को प्रमाणित सूची समय से भेजी जा सके और उनका टीकाकरण 1 जून 2021 से कार्यवाही की जा सके। समस्त मीडिया कर्मी 29 मई तक जिला सूचना कार्यालय में सूची उपलब्ध करवा दें।इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 खालिद रिजवान, एसएमओ ब्डल्यू0एच0ओ0 डा0 सी लाल, डीएमसी यूनिसेफ वंदना त्रिपाठी सहित बड़े लाल उपस्थित थे।