रायबरेली। जनपद की शहर कोतवाली में पिछले कई वर्षों से तैनात एसएसआई संजय सिंह समेत जिले के 7 दरोगा और दो निरीक्षक का अंतर्जनपदीय तबादला हो गया है। जिन्हें 24 मई तक कार्यमुक्त किए जाने का आदेश पुलिस अधीक्षक ने जारी किया है। जानकारी के अनुसार इस तबादले में रायबरेली के लोकप्रिय निरीक्षक श्री राम का नाम भी शामिल है। जो पिछले कई दिनों से अपनी निष्पक्ष और बिना दबाव में काम करने की शैली के कारण कोतवाली के चार्ज से बाहर चल रहे थे।कई दिनों से उन्हें मुख्यालय पर क्राइम ब्रांच में समेट कर रखा गया था। जब कि इसी के विपरीत कई दरोगा जिले में कोतवाली का चार्ज संभाल रहे हैं। ऐसे में श्रीराम का तबादला एक तरह से शासन से उन्हें वरदान माना जा रहा है और उम्मीद है कि यहां से जाने के बाद निश्चित रूप से उन्हें योग्यता के अनुसार किसी न किसी कोतवाली का चार्ज जरूर मिलेगा।जानकारी के अनुसार श्री राम का तबादला सुल्तानपुर जनपद के लिए हुआ है। इसी तरह इंस्पेक्टर लालचंद सरोज अंबेडकरनगर ट्रांसफर हुए हैं। बाकी जिन 7 उप निरीक्षकों का तबादला हुआ है उसमें एसएसआई संजय सिंह को सुल्तानपुर, राम कृपाल सिंह, महाराज यादव, राधेश्याम यादव, उमेश यादव, जगदीश यादव और महेंद्र कुमार अयोध्या परिक्षेत्र के लिए स्थानांतरित हुए हैं। आपको बता दें कि शहर कोतवाली में पिछले 8 सालों से तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह के संबंध में दिनांक 21 मई को हमारे चैनल पर प्रमुखता से खबर प्रसारित हुई थी। उसी के बाद 22 मई को जो तबादला सूची जारी की गई उसमें पुलिस अधीक्षक में इनका भी ट्रांसफर किया है। अपने आदेश में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने सभी स्थानांतरित कर्मचारियों को 24 मई तक प्रत्येक दशा में कार्यमुक्त/प्रस्थान कर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।