लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर जिले में कोविड और गैर कोविड रोगियों के लिए ‘टेलीकंसल्टेशन’ (फोन से परामर्श) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने डिजिटल माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और नर्सिंग होम एसोसिएशन के साथ कोविड-19 की स्थिति के संबंध में संवाद किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईएमए और नर्सिंग होम एसोसिएशन के चिकित्सकों की तरफ से मण्डलायुक्तों, अपर निदेशक स्वास्थ्य तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए प्रत्येक जिले में कोविड और गैर कोविड रोगियों के लिए ‘टेलीकंसल्टेशन’ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.