गौतमबुद्ध नगर जिले के कई निजी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती मामले में गड़बड़ी सामने आई है. खबर के मुताबिक, कुछ निजी अस्पतालों में कई ऐसे लोग भी भर्ती पाए गए हैं जिन्हें भर्ती किए जाने की जरूरत नहीं थीं. जिला प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रशासन ने इन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जिले के कई निजी अस्पतालों का दौरा किया, जहां पर पाया गया कि निजी अस्पताल के प्रबंधकों ने बिना किसी खास वजह के मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया है जबकि उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के ऐसे करीब 200 बेड खाली करवाए हैं.