Contact News Publisher
अमेरिकी कंपनी फाइजर ने सरकार से ऑर्डर को प्राथमिकता देने और अपनी कोविड-19 वैक्सीन के डोज को ‘सिर्फ सरकारी अनुबंध के जरिए’ भारत में आपूर्ति करने का फैसला किया है. इसका संभावित मतलब ये हो सकता है कि दवा निर्माता कंपनी की वैक्सीन देश में निजी अस्पतालों के जरिए उपलब्ध नहीं हो सकते. जब तक कि केंद्र या राज्य सरकारें इन केंद्रों को बेचने का फैसला न करें.