दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. गंगाराम अस्पताल के बाद अब एम्स में कोरोना की एंट्री हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि दिल्ली एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, कहा जा रहा है कि पिछले एक हफ्ते में सभी संक्रमित हुए हैं. इसमें जूनियर, सीनियर, स्पेशलिस्ट तमाम डॉक्टर्स शामिल हैं. ज्यादाततर को माइल्ड सिमटम बताया जा रहा है. कुछ डॉक्टों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव आए ज्यादातर डॉत्टरों ने कोरोना की पहली या दूसरी डोज लगवा चुकी थी. डॉक्टरों समेत 50 ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने की भी खबर मिल रही है. इसमें 15 हड्डी विभाग के बताए जा रहे हैं. हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है.