Contact News Publisher
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जारी प्रचार अभियान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. डीएमके पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा के खिलाफ चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है. चुनाव आयोग ने ए राजा को 48 घंटों के लिए चुनाव प्रचार करने पर बैन लगा दिया है. चुनाव आयोग ने यह कदम इसलिए उठाया है कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पलानीसामी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. ए राजा पर बैन लगाते हुए चुनाव आयोग ने कहा, ”ए राजा का भाषण न केवल अपमानजनक है, बल्कि अश्लील और महिलाओं की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है. इस तरह का बयान चुनावी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है.”