महंगाई का झटका अब विमान यात्रियों को लगनेवाला है. 1 अप्रैल से हवाई जहाज में सफर करने पर ज्यादा रुपए ढीले करने होंगे. नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस बढ़ा दिया है, जिसके चलते हवाई यात्रा महंगी हो गई है.घरेलू यात्रियों के लिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस में 40 रुपए का इजाफा कर दिया गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हवाई टिकट में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस 114.38 रुपए होगी. एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस हवाई टिकट का एक घटक है जिसका इस्तेमाल देश भर में एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को फंड करने के लिए किया जाता है. उड्डयन मंत्रालय के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल देश में ज्यादातर एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए विदेश विमानन सुरक्षा शुल्क 12 अमेरिकी डॉलर या भारतीय रुपए के बराबर देने होंगे.