सलोन,रायबरेली।मंगलवार देर रात आबकारी विभाग वा एसडीएम दिव्या ओझा समेत पुलिस की सयुंक्त टीम ने अवैध शराब का भंडाभोड़ हुआ हैं।एसडीएम सलोन और आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी करते हुए पूर्व लेखपाल के घर से बीस पेटी लगभग नौ सौ सीसी अवैध शराब बरामद की है।बरामद शराब की कीमत बाजार में लगभग 76 हजार रुपये की बताई जा रही है।हालांकि छापेमारी के दौरानं मुख्य आरोपी समेत तीन लोग मौके से भाग निकले है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा किठावा मे एसडीएम दिव्या ओझा,आबकारी निरीक्षक देविका शुक्ला और सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह ने मय पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए पूर्व रिटार्यड लेखपाल स्वर्गीय बद्री प्रसाद के घर से बीस पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।विंडीज ब्रांड की बरामद शराब आबकारी विभाग ने अपने कब्जे में लिया है।सूत्रों की माने तो सलोन पुलिस के हल्का सिपाही को अवैध शराब की जानकारी पहले से थी।लेकिन सेटिंग गेटिंग के खेल में माहिर सिपाही ने कानून को ताक पर रख कर खाकी को दागदार करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी गई।आबकारी निरीक्षक दैविक शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की अभियुक्त कमलेश पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद के घर पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखी है।मुखीबर कि सटीक सूचना छापेमारी की गई।जिसमें बीस पेटी विंडीज लाइम की शराब पकड़ी गई है।उन्होंने बताया कि अभियुक्त कमलेश यादव उर्फ बब्बू शराब को बेचता था,जो मौके से फरार है।जबकि उसके दो अन्य साथी फूलचंद और करिया भी फरार बताए जा रहे है।फिलहाल पुलिस कार्यवाही में जुटी है।