Contact News Publisher
द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया. इसके तहत राज्य की सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया. पहली कैबिनेट की बैठक में सीएए को लागू करने की बात कही गई. किसान सम्मान निधि का तीन साल का बकाया किसानों को एक बार में भुगतान करने का भी वादा किया गया है. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में घुसपैठ पर पूरी तरह से रोक लगाएगी. केजी से लेकर पीजी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. 5 रुपये में खाने की थाली की शुरुआत की जाएगी.