महराजगंज रायबरेली
क्षेत्र के पखनपुर गांव में मनरेगा के तहत चल रहे कार्य में बाल श्रम कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पंचायत मित्र शशी देवी द्वारा कराये जा रहे पटरी भराई के कार्य में एक भी मजदूर 18 वर्ष से ऊपर का नही दिखा। आधा दर्जन से अधिक पटरी भराई का कार्य कर रहे बाल मजदूर मात्र 12 – 14 वर्ष से अधिक नही दिखे।
बताते चलें कि विकास खण्ड क्षेत्र के पखनपुर गांव में महिला पंचायत मित्र शशी देवी की देखरेख में चल रहे मनरेगा के तहत खडण्जे की पटरी भराई का कार्य चल रहा है। जिसमें एक दो नही बल्कि 7 बाल मजदूर खुलेआम कार्य करते देखे गये। जहां पर उन बाल मजदूरों से बात करने पर कई बाल मजदूर तो यह तक नही बता पाये उन्हे कितनी मजदूरी मिलेगी। मौके पर कमलेश पुत्र दयाराम, आशीष पुत्र पप्पू, रितेष कुमार पुत्र रवीन्द्र कुमार, रवीकान्त पुत्र जगतपाल, सतीश पुत्र रामनन्द, सचिन पुत्र रामरतन, रामअवध पुत्र रामबली फावड़ा लिए मिट्टी की खुदाई कर पटरी भराई करते मिले। वहीं मामले में जब एपीओ राजीव त्यागी से जानकारी मांगी गयी तो उन्होने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के ही मजदूर कार्य कर सकते है वह भी जिनका जाॅब कार्ड बना हो, यदि बाल मजदूर लगाये गये तो गलत है, पंचायत मित्र के विरूद्ध कार्यावाही की जायेगी। वहीं डीसी मनरेगा पवन कुमार सिंह ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित कर जांच करायी जायेगी जांच के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।