Contact News Publisher
संगम नगरी प्रयागराज में अगले हफ्ते से माघ मेले की शुरुआत हो रही है. तकरीबन दो महीने तक चलने वाले आस्था के इस सबसे बड़े मेले में देश-दुनिया से लगभग पांच करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन मेला शुरू होने से ठीक पहले संगम और उसके आस-पास का गंगाजल इतना प्रदूषित होकर आ रहा है कि उसका रंग कहीं लाल तो कहीं मटमैला सा नजर आ रहा है. खुद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों ने भी यह माना है कि संगम पहुंचने वाला गंगाजल न तो पीने लायक है और न ही आचमन करने लायक. तमाम श्रद्धालु तो गंगाजल की इस हालत को देखने के बाद यहां आस्था की डुबकी लगाए बिना ही मायूस होकर व्यवस्था को कोसते हुए वापस चले जा रहे हैं