Contact News Publisher
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि मन्दिर को मजबूत बनाने के लिए मुंबई, गुवाहाटी और चेन्नई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के विशेषज्ञ लगे हुए हैं. मकर संक्रांति तक मंदिर का नक्शा बन कर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर 360 फुट लंबा और 235 फुट चौड़ा होगा. मंदिर के शिखर की ऊंचाई 161 फुट होगी. उन्होंने बताया कि मंदिर दर्शन करने जाने के लिए भक्तों को 32 सीढ़ियों से करीब साढ़े सोलह फुट ऊपर चढ़ना होगा.