रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। NH-232 पर रेलकोच कारखाने के पास दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए।
घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। एक महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पहली मोटरसाइकिल पर बैजनाथ और विकास सवार थे, जो शंकर नगर रायबरेली के रहने वाले हैं। वे दवा लेने के लिए रायबरेली जा रहे थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर खुशी और अखिलेश सवार थे, जो येसुपुर लालगंज के निवासी हैं। वे रिश्तेदारी में जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल की टक्कर से यह हादसा हुआ। घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।