तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और हालत ये है कि दोपहर में धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक गर्म हवाएं चलती रहीं। रात में भी उमस परेशान कर रही है। लोग धड़ल्ले से कूलर और एसी चला रहे हैं।सोमवार को गर्मी के तेवर तल्ख रहे। सुबह से ही तापमान ने बढ़त लेना शुरू कर दिया। हाल यह रहा कि सुबह नौ बजे सड़क पर निकलना मुश्किल रहा। सुबह 11 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। वही लोग सड़क पर दिखे, जिन्हें जरूरी काम था। दोपहर एक बजे प्रचंड गर्मी पड़ी। धूप में एक मिनट खड़ा होना मुश्किल रहा। लोगों को गर्मी से बचने के लिए छांव का सहारा लेना पड़ा। वहीं पानी के लिए लोगों को दुकानों का रुख करना पड़ा।ग्रामीण क्षेत्रों में भी गर्मी से गांव के गलियारों में सन्नाटा रहा। गर्मी के कारण स्कूली बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। दोपहर में जब स्कूल छूटता है तो बच्चों को भीषण गर्मी में तपिश सहते हुए घर जाना पड़ता है। सोमवार को गर्मी ने जिस तरह से तेवर दिखाए हैं, उससे आने वाले दिनों में अधिक गर्मी पड़ने से इनकार नहीं किया जा रहा है। सोमवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा।