बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां ईंट भट्ठा गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों और आसपास के लोगों द्वारा उन्हें निकालने का काम शुरू कर दिया गया है. ये भट्टा नेशनल हाइवे स्थित बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तृप्ति गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना बरेली दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित दुर्गा ब्रिज फिल्ड ईंट भट्ठे पर हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त भट्टे पर कई लोग काम कर रहे थे तभी अचानक ईंट भट्टे की चिमनी भरभराकर नीचे गिर गई, जिसकी चपेट में कई मज़दूर आ गए हैं. मलबे में करीब आधा दर्जन मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ईंटों को हटाना शुरू कर दिया, कुछ मजदूरों को मलबे से बाहर भी निकाला गया है जिन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य तेजी किया जा रहा है.