रायबरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई तो वही अनियंत्रित पिकअप टक्कर मारने के बाद खाई में पलट गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है ।
मामला रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली मार्ग पर ओम फर्नीचर शोरूम के पास का है। जहां रायबरेली से महाराजगंज जा रहे मुर्गी के चूजों से भरी एक पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते पिकअप सड़क से नीचे खाई में जा पलटी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले में विधिक कार्यवाही करते हुए मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायल पिकअप चालक को इलाज के लिए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।