देशभर आज से हैदराबाद से नई उड़ानों के शुरू होने पर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हवाई सेवाओं की बढ़ती मांग पर हवाई यात्रा को किफायती और सुलभ बनाने के लिए भारत सरकार ने कई बड़े पहल किए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हैदराबाद से राजकोट, अगरतला और जम्मू के बीच सेवाएं पहले से ही चालू हैं. वहीं हैदराबाद से कानपुर, अयोध्या, प्रयागराज और आगरा के बीच नई सेवाएं आज से शुरू हो रही हैं.
आम जनता के लिए हवाई यात्रा को सुलभ बनाने के लक्ष्य के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमानन क्षेत्र में कई सुधार पेश किए हैं. इसमें छोटे शहरों में नए हवाई अड्डों का निर्माण और मौजूदा हवाई अड्डों का विकास शामिल है. नतीजतन, देश में हवाई अड्डों की संख्या 2014 से पहले के लगभग 70 से बढ़कर आज लगभग 150 चालू हवाई अड्डों तक पहुंच गई है.