विश्व हिन्दू परिषद् रायबरेली के द्वारा विश्व हिन्दू परिषद् का स्थापना दिवस व अखण्ड भारत दिवस मनाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट सामाजिक समरसता प्रमुख हरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि हिन्दू, हिन्दी, गौ माता व भारतीय संस्कृति को बचाने के लिये परमपूज्य सरसंघचालक सदाशिव गोलवरकर, तारा सिंह व सभी सिक्ख, जैन, बौद्ध व अन्य हिन्दू सम्प्रदाय के लोगो के द्वारा जन्माष्टमी के दिन 1964में की गयी जो आज विश्व के कई देशो में हिन्दू हित में काम कर रहा है तथा यह भी बताया कि 14/8/1947को साजिश के तहत अंग्रेजो ने भारत को बिभाजित कर दिया जिसे विश्व हिन्दू परिषद् मानता है कि आज नही तो कल फिर भारत अखण्ड बनेगा, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संतोष सोनी व संचालन नगर मंत्री राजेश ने की कार्यक्रम में कारोना योद्धा व समाज सेवियो का सम्मान किया गया कार्यक्रम में परिषद् कार्याध्यक्ष हरि बंश सिंह, संरक्षक पवन कुमार, भगवान दीन शाक्य, पंकज मिश्रा, गजेन्द्र मोहन, राज कुमार गुप्ता, संयोग जी, अमित कुमार व बहुत से कार्यकर्ता शामिल हुये