उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तीन लड़कों ने मिलकर एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका नाम रखा ‘राउंड टू हेल’. कॉमेडी वीडियो बनाकर यह चैनल कुछ ही समय में बुलंदियों को छू गया. ठीक इसी तर्ज पर अमरोहा जिले के छोटे से गांव अलीपुर के लड़कों ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया जिसका नाम उन्होंने रखा ‘राउंड टू वर्ल्ड’ (Round 2 world). इस चैनल में काम करने वाले लड़के, जिनकी अदाकारी से हर मुरझाया हुआ चेहरा हंस पड़ता. हर किरदार में इनके अलग-अलग नाम होते. इनमे से एक लक्की चौधरी भी था. अपने डायलॉग और एक्टिंग से सभी को गुदगुदाने वाला यह कलाकार आज शांत हैं. दूसरे को खिलखिलाने वाला ये लड़का लाखों आंखों में आंसुओं का सैलाब दे गया.अमरोहा के गजरौला में हुए सड़क हादसे में यूटयूबर कलाकार लकी चौधरी की मौत हो गई. लकी के साथ उनके साथी सलमान, शाहरुख और शाहनवाज की भी मौत हुई है. हादसा बड़ा भीषण था.कोतवाली हसनपुर के मनोटा चौकी क्षेत्र में पुल पर उनकी कार की पहले बोलेरो से टक्कर हुई फिर पीछे से दूसरी गाड़ी ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही चारों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में उनके दो साथी जैद व दिलशाद घायल हो गए. उनकी हालत गंभीर है उन्हें मेरठ रेफर किया गया है.लकी चौधरी बेहतर कॉमेडियन था. वह अपने साथियों के साथ मिलकर स्थानीय खड़ी बोली में वीडियो बनाता था. हालांकि, उनकी हर वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग होता था लेकिन फिर भी उनकी वीडियो को यूजर्स बहुत पसंद किया करते थे. वह अपने यूजर्स के बीच काफी मशहूर था. उनकी लोकप्रियता ये थी कि उनके चैनल ‘राउंड टू वर्ल्ड’ पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. चैनल पर 24 करोड़ 26 लाख से ज्यादा व्यूज हैं.