न घर के बाहर राहत है और न ही घर के भीतर। कूलर और पंखे भी उमस से राहत देने में नाकामयाब हैं। दोपहर में तो एसी भी फेल हो जा रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर दिया हैमई में गर्मी ने इस बार जमकर परीक्षा ली है। पहले शुरुआती सप्ताह में लू चली तो पिछले पांच दिनों से उमस भरी गर्मी हलकान किए हुए हैं। गर्मी के साथ उमस होने से बेचैनी अधिक रहती है। हालात ये हैं कि कुछ देर की राहत के लिए सुबह तीन बजे से लोग सड़क पर निकलते हैं।वहीं पार्कों पर भी भीड़ सुबह चार बजे से होती है। छोटे बच्चे इस समय गर्मी से अधिक परेशान हैं। शुक्रवार को सुबह से ही भीषण उमस पड़ी और तापमान 39 डिग्री रहा जो औसत से दो डिग्री कम रहा लेकिन नमी का प्रतिशत 60 फीसदी रहा जिस कारण उमस का पूरे दिन घेरा बना रहा।इसी कारण न्यूनतम तापमान भी औसत से एक डिग्री अधिक होकर 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रात में भी उमस होने से लोगों को सुकून की नींद नहीं मिल पा रही है। इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी के मौसम विशेषज्ञ दीतेंद्र सिंह ने बताया कि नमी का प्रतिशत अगले दो दिन में कम होगा और हीट वेव चलेगी जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।