उत्तर प्रदेश में हाल के कुछ महीनों में अपराधों की बाद सी आ गई है।जिसके चलते विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने में जुटे हुए है।इन अपराधों को रोकने व अपराधियो पर नकेल कसने के लिए सूबे के मुखिया लगातार अधीनस्थों को कड़ा रुख अख्तियार करने का निर्देश दे रहे है।इसी मुहिम के चलते कल जिले की लालगंज पुलिस जब एनएच 232 पर फतेहपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चली रही थी।दो पुलिस को देख एक बाइक पर सवार दो युवकों ने वंहा से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना परिचय बृजेश यादव व राकेश गुप्ता बताया। ये दोनों शातिर किस्म के अपराधी है और क्षेत्र में वारदातों को अंजाम देते रहते है।जब इनकी जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से एक तमंचा,कारतूस,बाइक व नगदी बरामद हुई।सीओ लालगंज इंद्रपाल सिंह ने बताया कि दोनों शातिर लुटेरे है।इनपर लालगंज में पहले से मुकदमे दर्ज है।हाल ही में ये जेल से छूटे है।इनका एक साथी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।