नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. नीतीश कुमार आज शाम पांच बजे एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि उनके साथ जेडीयू और बीजेपी के तीन-तीन मंत्रियों के अलावा जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक तथा एक निर्दलीय विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे
नीतीश कुमार ने अपने साथ 128 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. नीतीश के दावों पर भरोसा जताते हुए राज्यपाल ने उन्हें आज शाम शपथ लेने का न्योता दिया है. नीतीश के साथ जो पार्टियां हैं उनमें सबसे ज्यादा विधायक बीजेपी के पास है. बीजेपी के 78 विधायक हैं. वहीं जेडीयू के पास 45 विधायक हैं.