परशदेपुर(रायबरेली) नगर पंचायत परशदेपुर में सलोन उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण करके गौशाला का रखरखाव का निरीक्षण किया।
रविवार को उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने कटरा बाजार के वार्ड नंबर 6 में बनी अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया और गौशाला के रख रखाव को देखा। गौशाला में गंदगी देख और पशुओं की संख्या कम होने पर नाराजगी जताई।नगर पंचायत के बाबू जगदीश मौर्य से नगर में आवारा बेसहारा घूमने वाले पशुओ को गौशाला में करवा कर उचित विव्वस्था करने को कहा जिससे छेत्र के किसानों की फसलों का नुकसान न हो।गौशाला में गंदगी को देखकर गौशाला में साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया।पौंड मुहर्रिर जियालाल से पशुओ के खाने पीने की विव्वस्था की जानकारी करी।गौशाला में मात्र 17 पशु होने पर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि जो भी बेसहारा पशु यह पर आए उनको यहां पर रख कर उचित विव्वस्था करि जाय।इस मौके पर सभासद शम्सी रिज़वी, लेखपाल संतलाल,जगदीश मौर्य, अतीक, कलीम आवेद आदि लोग मौजूद थे।