त्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधी टनल धंसने से 41 मजदूर फंस गए. जिन्हें बाहर निकालने के लिए सरकार बीते 15 दिनों से लगातार राहत बचाव कार्य में लगी हुई है. लेकिन अब टनल में फंसे मजदूरों का धैर्य टूटने लगा है. धीरे-धीरे उनकी हिम्मत जवाब देने लगी है. कई मजदूर अब बीमारी की आगोश में जाने लगे हैं. कुछ मजदूरों ने खाना पीना तक छोड़ दिया है. वहीं टनल के रेस्क्यू में लगे अधिकारियों के मुंह भी उतरने लगे हैं. सिल्क्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन बार-बार रुक-रुक के चल रहा है. जिससे पिछले 15 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद भी मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है. जिससे अब टनल में फंसे मजदूर भी हताश होने लगे है. टनल में फंसे वीरेंद्र ने अपनी भाभी सुनीता से कहा कि मैं अब हताश होने लगा हूं. मैंने आज सुबह नाश्ता भी नहीं किया है. सब मजदूरों का एक ही सवाल है कि हम कब बाहर निकलेंगे