कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश में अब अपना प्रदर्शन सुधारना बहुत जरूरी है क्योंकि पिछले चुनाव में पार्टी यहां से सिर्फ एक ही सीट जीत पाई थी. खुद राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे. इस बार चर्चा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद प्रियंका सीधे उत्तर प्रदेश में डेरा जमाने वाली हैं. प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने के अलावा वह कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए भी पूरा जोर लगाएंगीदरअसल कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि सोनिया गांधी का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है. सोनिया के स्वास्थ्य को लेकर काफी वक्त से चर्चा है और दावा किया जा रहा है कि अब वह सक्रिय राजनीति से दूर हो सकती हैं. रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले पर उन्होंने सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन इनकार भी नहीं किया. माना जा रहा है कि प्रिंयका को कांग्रेस सरप्राइज के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए उतार सकती है