शहर के सभी दुर्गा पूजा के आयोजको, रामलीला समिति व साउंड संचालको को सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा 107/16 की नोटिस भेजे जाने से रायबरेली के तमाम आयोजको में आक्रोश, आज जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थिति होकर अपनी बात रखी मुलाक़ात ना होने पर कल मिलने का मिला अस्वासन, जिले के आला अधिकारी योगी राज की छवि धूमिल करने पे लगे हैँ….
लगभग 250 वर्ष पुरानी परंपरा को चलाना आज के इस आधुनिक युग में बहुत मुश्किल हो रहा बिना किसी परिश्रमिक के छोटे छोटे बच्चे मंचन करते हैँ जबकि अब स्कूलों में इसी वक्त परीक्षा हो रही एवं अवकाश भी सीमित हो गए एक या दो दिन उधर word cup की वजह से श्रोताओं को इकठ्ठा करना मुश्किल 15 दिन का आयोजन कैसे होता है आयोजक ही जानते है क्योंकि जगह जगह दुर्गा पूजा होने से पब्लिक भी कम हो रही चंदा भी नहीं मिलता.. अब ये सब कराने के साथ ज़मानत भी कराओ छोटे छोटे कलाकार भी सदमे में की अगला नंबर कहीं उनका तो नहीं की उन्हें भी जमानत की नोटिस आ जाये…
आज जिलाधिकारी से मिलने की मंशा नहीं पूरी हो सकी कल फिर सभी जिले के कमेटी के कार्यकर्त्ता होंगे इकट्ठा…
आज खलिशहाट रामलीला से स्वप्निल, अध्यक्ष,सत्याशु दुबे संरक्षक, अलोक श्रीवास्तव संरक्षक मीडिया प्रभारी, आशु श्रीवास्तव, जोशीयाना पुल दुर्गा पूजा समिति, मनोज जोशी, अमर नगर दुर्गा पूजा, प्रत्युश अवस्थी सूरजपुर रामलीला समिति, सौरभ निगम प्रभु टाउन पूजा समिति, मो. मकबूल शबबीर साउंड, दुन्नर रफ़ी साउंड से, मो मुस्ताक, मुस्ताक साउंड से,विनय श्रेयस साउंड सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे..