भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर अगस्त में “हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा” कार्यक्रम संपन्न होने के बाद “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की परिकल्पना की गई है, यह उन वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, “मेरी माटी मेरा देश” अभियान स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा को याद दिलाते हुए, भारत की मिट्टी और वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है, अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा। उक्त बातें आज रायबरेली-36 लोकसभा के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल के साथ हरचंदपुर विधानसभा में ग्राम मझिगवां राव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।
उन्होंने बताया कि यह अभियान गांव पंचायत, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय के वार्डो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके ‘जनभागीदारी’ को बढ़ावा देकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
श्री तिवारी ने बताया कि प्रत्येक गाँव तथा नगर के वार्डों में बने अमृत सरोवरों के परिसर में अथवा सार्वजानिक स्थानों पर सरकार व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाकर वहीं पर शहीदों की याद में शिला फलक लगाकर धरती मां को फिर से हरा-भरा बनाये जाने का कार्य किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का नाम ‘वसुधा वंदन’ रखा गया है, शहीदों की याद में शिलाफलक पर उनके नाम अंकित करके उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देने का काम किया जा रहा है और जन समुदाय को ‘पंच प्रण’ की शपथ दिलाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी वर्तमान व पूर्व जन प्रतिनिधियों, जिला पंचायत अध्यक्ष,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुखों,नगर पंचायत अध्यक्ष,जिला व मंडल के पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपना पूरा योगदान देकर समुचित सक्रिय भागीदारी निभानी है।
लोकसभा प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि “अमृत कलश यात्रा” के तहत 8 सितम्बर से लेकर 13 सितम्बर तक रायबरेली जिले में सभी ग्राम पंचायत स्तर पर और नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों में योजना बनाकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसके अन्तर्गत गांव एवं नगरीय क्षेत्र की मिट्टी से भरे हुए सभी अमृत कलशों को 14 सितम्बर को संबंधित ब्लाक, नगर निकाय कार्यालय में एकत्रित करके 3 से 13 अक्तूबर के मध्य छोटे अमृत कलशों की मिट्टी को बड़े अमृत कलश में एकत्रित कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर निर्माण किया जा रहे “अमृत उपवन” में इन अमृत कलशों की मिट्टी का उपयोग कर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना की सिद्धि को साकार किया जायेगा।
रायबरेली भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल ने बताया कि कार्यक्रम की रूप रेखा और सफलता हेतु जिला पदाधिकारियों, विधानसभा प्रभारी व संयोजक, मंडल अध्यक्षों व प्रभारियों, मोर्चो के जिला अध्यक्ष, विभाग/प्रकोष्ठ के जिला व मंडल संयोजकों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड की टीम बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अधिवक्ताओं, डॉक्टरों, शिक्षकों, एनसीसी, स्काउट सहित समाज में काम करने वाले समाजसेवी व संस्थाओं का सहयोग पूर्ण रूप से मिल रहा है।
इस अवसर भाजपा मंडल अध्यक्ष राम जी श्रीवास्तव मंडल प्रभारी पशुपति शंकर वाजपेई पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा सुधीर सिंह मंडल महामंत्री अभिषेक बाजपाई मंडल उपाध्यक्ष रजत त्रिवेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष हरचंदपुर अनिल तिवारीग्राम प्रधान विजय बहादुर सिंह विमल अवस्थी संजीव तिवारी सहित भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।