रायबरेली,16अगस्त। प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली जनपद वासियों की सेवा के क्रम में जिले में पदयात्रा निकाली सेवा ही संकल्प पदयात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गांव गांव भ्रमण किया| उनकी सेवा ही संकल्प पदयात्रा ऊंचाहार क्षेत्र के अरखा से शुरू हुई । पदयात्रा के दौरान एक सवाल की जवाब में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी ने इस तरह की कोई पदयात्रा नहीं की जैसी पदयात्रा वह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड में ही पदयात्रा कर सकते हैं जबकि मैं अपने रायबरेली जनपद वासियों की सेवा के लिए पदयात्रा कर रहा हूं उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयारी में तत्पर है | इस पदयात्रा में जितेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा स्वागत का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके बाद क्षेत्र के खंधारीपुर गांव में विशाल चैपाल आयोजित की गयी। यह चैपाल राजेंद्र निषाद के सौजन्य से आयोजित की गयी । वही पदयात्रा का अगला पड़ाव कल्यानी गांव में रहा जहां अमर बहादुर सिंह लोधी व अन्य के साथ उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह संपर्क अभियान चलाया। इसके अलावा क्षेत्र के अड्डा -कनकपुर गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा । यहां उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह वृक्षारोपण किया। इसके अलावा कंदरावां गांव में सुरेश सिंह के सौजन्य से एक जनसभा आयोजित की । जिसको उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह संबोधित किया । इसके बाद खरौली गांव मंे दिनेश पाण्डेय व गुड्डु पाण्डेय के सौजन्य से समरसता भोज आयोजित किया गया। यहां के बाद में उद्यान मंत्री श्री सिंह क्षेत्र के गोकना गंगा घाट में गंगा आरती की। यहां बृजेश यादव प्रधान के सौजन्य से कार्यक्रम संपादित किया । जबकि उनका अगला पड़ाव शहजादपुर रहा । जहां वे छोटेलाल सरोज के आवास पर आयोजित सुंदरकांड के पाठ तथा भंडारा व चॊपाल के कार्यक्रम में सहभागिता की। तत्पश्चात वहीं रात्रि विश्राम किया।