रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा आज दिनांक 18 जुलाई दिन मंगलवार तिरुपति बालाजी शैक्षणिक संस्थान, अटौरा, रायबरेली में रोटरी सत्र 2023-2024 का वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया गया।
वृक्षारोपण के साथ साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए तात्कालिक चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
अभियान का प्रारंभ करते हुए रोटरी क्लब रायबरेली के अध्यक्ष रो. राकेश कक्कड़ एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या नेहा सिंह द्वारा संयुक्त रुप से ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री मयंक अग्रवाल एस.डी.ओ वन विभाग रायबरेली उपस्थित थे।
श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की वृक्षारोपण का कार्य एक पुनीत कार्य है और इसे करके हम पर्यावरण को संतुलित रख सकते हैं ।
उन्होंने कहा की पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की रक्षा करना भी हमारा दायित्व है, रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा वृक्षारोपण के लिए जो स्थान चिन्हित किया गया है वह वृक्षारोपण के लिए बहुत ही उपयुक्त स्थान है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो. पपिन्दर सिंह सलूजा, रो. आर. के. सोनी, रो. अमित लुनिया, रो राजेश शर्मा, रो सुशांत टंडन, रो अरविंद श्रीवास्तव, रो ललित चांडक, रो करनदीप सिंह मोगा, रो सुरेश चौधरी, रो पवन गुप्ता, रो संजय श्रीवास्तव, रो अमित अग्रवाल, रो.अनिल श्रीवास्तव
के अतिरिक्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
रोटरी क्लब रायबरेली के सचिव रो. गोविंद खन्ना ने बताया किस सत्र 2023-24 का वृक्षारोपण अभियान आज प्रारंभ किया गया है जो कि प्रत्येक माह पूरे सत्र के दौरान विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी रो विवेक सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, एवं रोटेरियन्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।