रायबरेली 19 नवम्बर 2022। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री, लौह महिला श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयंती पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया, इनमें इन्दिरा गांधी वानस्पतिक उद्यान में इन्दिरा जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण, जिला पंचायत परिसर में स्थित इन्दिरा जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण, जिला अस्पताल मेें पी.सी.सी.सदस्य रवीन्द्र सिंह के सयोजकत्व में मरीजो को फल वितरण, वीरेन्द्र यादव पी.सी.सी.सदस्य द्वारा इन्दिरा गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में इन्दिरा गांधी के चित्र पर मार्ल्यापण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के बलिदान को देष हमेषा याद रखेगा। श्री तिवारी ने कहा कि इन्दिरा गांधी जी बचपन में ही ‘‘बाल सेना’’ बनाकर स्वतंत्रता आन्दोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने पूर्व प्रधानमंत्री पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रायबरेली और इन्दिरा गांधी जी दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे थे, इन्दिरा जी के घदय में हमेषा रायबरेली और यहां के लोगों के प्रति अपार स्नेह एवं आदर रहा है।
प्रवक्ता महताब आलम ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इन्दिरा गांधी जी एक ऐसी नेता थी, जिनकी प्रसंषा विपक्षी नेता भी करते थे। भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेई संसद में इन्दिरा जी को दुर्गा की उपाधि से सम्मानित किया था। पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगला देष को अस्तित्व में लाने वाली लौह महिला की जयंती पर कांग्रेस जनों ने उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के.शुक्ल, विजयषंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, सईदुल हसन, महताब आलम, अजीत सिंह, घनष्याम शुक्ला, आलोक विक्रम यादव, सुमित्रा रावत, राहुल बाजपेई, रूपेष कुमार, अभय सिंह, हाफिज रियाज, मोहित सिंह, सूर्य कुमार बाजपेई, पंकज सोनकर, मुन्ना घोसी उर्फ शकील अहमद, प्रमोद पाण्डेय, उस्मान घोसी, सर्वोत्तम मिश्रा, शत्रोहन सोनकर, संजय शुक्ला, मो.अरषद, अमित मिश्रा, यज्ञदेव शर्मा, मनोज मिश्रा, श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती अलका सिंह राजपूत, मुस्ताक घोसी, सरताज घोसी, अखिलेष मिश्रा, गिरिजेष, बाबू यादव, श्रीमती पुष्पा यादव, मनीष चौधरी, सुरेष कुमार, राहुल यादव, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती रचना देवी, मुस्ताक भाई, मो. गौस, तनवीर आलम, मो.गुफरान, मो.सलमान, राम किषोर यादव, दिनेष गौतम, गयादीन, रोषन यादव, राकेष कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।