Contact News Publisher
यूपी रोडवेज की साधारण बसों में अब आप जल्द ही घर बैठे ही अपना टिकट बुक कर सकते हैं और सीटों और बसों के स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं. यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों की सीटें भी अब ऑनलाइन बुक होंगी. परिवहन विभाग की इसी महीने यानी 15 नवंबर से साधारण बसों में भी ऑनलाइन सीट बुकिंग की तैयारी है.
इसके लिए शुरुआत में लंबी दूरी की 2,400 बसों को चिन्हित किया गया है. बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है. टिकटों की बुकिंग यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट onlineupsrtc.co.in पर जाकर की जा सकती है. बता दें कि अभी जनरथ, वोल्वो और एसी बसों में ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिल रही है.