समाजवादी पार्टी के एक और विधायक इरफान सोलंकी कानून के शिकंजे में फंस गए हैं. सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी में दो दिन पहले एक प्लॉट में बनी दो झुग्गियों में आग लग थी. इन झुग्गियों में रहने वाली बेबी नाज ने सपा विधायक और उनके भाई पर प्लॉट कब्जाने के लिए उसके घर को जलाने का आरोप लगाया है. कानपुर के थाना जाजमऊ के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी में 2 दिन पहले एक प्लॉट में बनी दो झुग्गियों में आग लग गई थी. इन झुग्गियों में रहने वाली बेबी नाज़ ने सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी पर आरोप लगाया कि वो उसके प्लॉट पर नजर लगाए हैं. उन्होंने प्लॉट को कब्जाने की नीयत से उसकी झुग्गियों में आग लगवाई है. इससे पहले भी रिजवान सोलंकी पर बेबी नाज के भाई की हत्या का आरोप लगा था सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ा जिसके बाद देर रात पुलिस ने आनन-फानन में सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. केस दर्ज होने के बाद देर रात कई थानों की पुलिस विधायक के घर दबिश के लिए गई लेकिन सपा विधायक और उनके भाई दोनों फरार हो गए. इसके बाद आज इरफान सोलंकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है और मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष दोनों से गुजारिश की कि इस घटना में विधायकों की एक कमेटी बनाकर जांच करा ली जाए.