Contact News Publisher
विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को करेंसी मार्केट में रुपया ऐतिहासिक गिरावट के साथ बंद हुआ है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट के साथ पहली बार 79.88 रुपये पर क्लोज हुआ है. दिन के कारोबार में हालांकि पहली बार 79.92 के लेवल तक जा गिरा था. यानि साफ है कि रुपये कभी भी एक डॉलर के मुकाबले 80 रुपये के लेवल को अब छू सकता है.