योगी सरकार के एक हज़ार काम, 100 दिन के नाम
जनता ने विश्वास जताया, योगी सरकार को दोबारा सत्ता में बैठाया
100 दिन में योगी सरकार रचे कई इतिहास, पहुंची सीधे जनता के द्वार
सरकार बनते ही 100 दिन, 6 महीने और पांच वर्ष का लक्ष्य किया तय
सरकार ने गन्ना किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए किया गन्ना मूल्य भुगतान
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का आयोजन, 80 हज़ार से ज्यादा का हुआ निवेश
युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का हुआ आयोजन
100 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को किया गया पूरा
योगी सरकार ने 100 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां की जब्त
धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिनमे से 17,816 स्कूल में दिए गए
योगी सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया
महिलाओ को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की दी गईं सौगात
युवा शक्ति को किया मजबूत, स्मार्टफोन और टैबलेट का हुआ वितरण
100 दिन के अंदर 05 नए हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच mou
शान्ति एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति लागू।
*प्रदेश स्तर पर प्रमुख 50 एवं मुख्यालय स्तर पर 12 अन्य माफियाओं को चिन्हित कर कुल 62 माफियाओं के विरूद्ध बिना किसी भेदभाव के निष्पक्षतापूर्वक कार्यवाही की गयी।
* चिन्हित प्रमुख 62 माफियाओं व उनके गैंग के सदस्यों/सहयोगियों में अब तक 896 के विरूद्ध कार्यवाही कर 405 अभियोग पंजीकृत किये गये, 431 गैंग सदस्यों/सहयोगियों की गिरफ्तारी की गयी 178 के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, 884 गैंगेस्टर एक्ट 13 एन0एस0ए0 की कार्यवाही की गयी।
* नवम्बर 2019 से अब तक माफिया व उनके गैंग से सदस्यों/सहयोगियों की कुल 1812 करोड़ 47 लाख 89 हजार रूपये से अधिक की सम्पत्तियां जब्त की गयी। वर्तमान सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में 500 करोड़ रूपये के निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध समय से पूर्व ही 844 करोड़ रूपये की वसूली की जा चुकी है।
* पुलिस विभाग में युवाओं को रोजागार उपलब्ध कराने के 100 दिन के अभियान के तहत 10 हजार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को समय से पहले ही शत्-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। 9534 युवाओं को उपनिरीक्षक एवं समकक्ष पदों पर चयनित किया गया तथा 500 मृतक आश्रितों की भर्ती की गयी है।
* पास्को अधिनियम तथा महिला अपराध के तहत 2273 अपराधियों को सजा। ई-अभियोजन मोबाइल एप्प भी विकसित किया गया है।
* प्रत्येक थाने में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना।
* परिक्षेत्रीय साइबर थानों में नियुक्त शत्-प्रतिशत् कर्मियों को साइबर फॉरेंसिक प्रशिक्षण।
* लखनऊ में डिजीटल फॉरेंसिक लैब व प्रत्येक परिक्षेत्र स्तर पर साइबर फॉरेंसिक लैब की स्थापना हेतु विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया है।
* प्रदेश के समस्त तहसील मुख्यालयों पर फायर टेण्डर मय स्टाफ स्थापित। उल्लेखनीय है कि 25 नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता को समर्पित किये गये। अग्निशमन विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार व जन सहभागिता के उद्देश्य से 100 दिवस के भीतर 90,851 वॉलंटियर्स तैयार किये गये हैं।
* 68,784 अतिक्रमण स्थलो तथा 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया गया।
* धार्मिक स्थलो सें 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिसमें से 17,816 ध्वनि विस्तारक स्कूलों में लगाये गये हैं।
* थाना स्तर पर 15 हजार से अधिक टॉप टेन अपराधियों का चिन्हीकरण के 100 दिन के निर्धारित लक्ष्य में कुल 16,158 टॉप टेन अपराधी चिन्हित किये गये, जिनके विरूद्ध कुल 83,721 अभियोग पंजीकृत कराये जा चुके हैं तथा 648 करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति भी जब्त की जा चुकी है।
* पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों यथा ए0टी0एस0, एस0टी0एफ0, साइबर क्राइम थाना, फिंगर प्रिण्ट ब्यूरो, पुलिस थाना आदि अन्य इकाईयों, फोंरेसिक साइंस, सोशल मीडिया आदि के लिये लगभग 5381 नये पदों को शासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई जिनमे राजपत्रित श्रेणी के 86 व अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पद है।
* विगत 100 दिनों में 11 नये थाने क्रमशः लखनऊ कमिश्नरेट में दुबग्गा व मदेयगंज, कानपुर में 04 नए थाने क्रमशः जाजमऊ, रावतपुर, हनुमन्तबिहार व गुजैनी, कुशीनगर में तमकुहीराज, जौनपुर में तेजीबाजार, हापुड़ में कपूरपुर, रामपुर में सैफनी, गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम थाने की स्थापना की गई है।
* 112 यू0पी0 का रिस्पॉन्स टाइम घटा कर 10 मिनट से भी कम कर 9.47 किया गया।
* ए0टी0एस0 की 02 नई फील्ड यूनिट बहराइच एवं श्रावस्ती के भवन निर्माण हेतु तथा एस0टी0एफ0 की फील्ड इकाई आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज एवं बरेली के कार्यालय भवन के निर्माण हेतु कार्यवाही की गयी है।