सांसद आवास भुए मऊ गेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे. पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने कहा कि हमें सरकार के जनविरोधी कार्यों के खिलाफ जनता के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाना है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि अभी भी कुछ न्याय पंचायतों में बूथ सदस्यता अभियान का कार्य पूरा नहीं हुआ है, अतः जितनी जल्दी हो सके जिला कमेटी प्रदेश संगठन को शत प्रतिशत सदस्यता अभियान पूर्ण करके सौंप दें. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जो पदाधिकारी संगठन की जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा रहे है, जिला कमेटी उन्हें चिन्हित कर उनकी जगह किसी अन्य निष्ठावान कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपे.
बैठक में प्रदेश महामंत्री सुशील पासी, सुरेंद्र विक्रम सिंह, अतुल सिंह, डॉ मनीष चौहान, जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे. बैठक में सभी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष पीसीसी मेंबर फ्रंटल अध्यक्ष और सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे